रुडकी, जुलाई 5 -- बंजारेवाला गांव में बच्चों के बीच हुई मामूली कहासुनी ने बड़ा रूप ले लिया। बच्चों की लड़ाई को लेकर दो पक्ष आमने-सामने आ गए। जिससे गांव में कुछ समय के लिए तनाव का माहौल बन गया। हालांकि, झगड़े में कोई घायल नहीं हुआ है। थाना प्रभारी भगवान मेहर ने बताया कि घटना की सूचना मिली है, लेकिन अब तक किसी भी पक्ष की ओर से कोई तहरीर नहीं दी गई है। तहरीर मिलने पर मामले की जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...