बहराइच, सितम्बर 2 -- नानपारा। खेल के दौरान बच्चों में मारपीट होने पर पीड़िता ने कोतवाली में शिकायत कर कार्यवाही की मांग की है। पीड़िता की तहरीर पर पुलिस ने मुकदमा दर्ज कर जांच कर रही है। थाना नानपारा के हकीमपुरवा निवासी रुखसाना ने बताया कि उनकी तीन वर्षीय अमीना की खेल के दौरान कहासुनी हो गई जिसकी शिकायत बच्चों ने अपने अपने परिजनों से की जिसपर विपक्षी अकबर व सोनम ने अमीना व देवर गुफरान को अपशब्द कहते हुए डंडे से पिटाई कर दी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...