चित्रकूट, दिसम्बर 13 -- चित्रकूट, संवाददाता। जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण संस्थान शिवरामपुर में आईसीडीएस के सुपरवाइजर व नोडल शिक्षकों की स्कूल रेडीनस कार्यशाला आयोजित हुई। जिसमें आंगनवाड़ी केंद्रों में पढ़ रहे पांच से छह वर्ष के बच्चों को कक्षा एक में प्रवेश के लिए रेडीनस कार्यक्रमों का संचालन आंगनबाड़ी केंद्रो व परिषदीय प्राथमिक विद्यालयों के समन्वय से करने की जानकारी दी गई। कार्यशाला का शुभारंभ डायट के प्रभारी प्राचार्य बीएसए बीके शर्मा ने मां सरस्वती प्रतिमा पर पुष्र्पाचन व दीप प्रज्ज्वलित के साथ किया। उन्होंने कहा कि मां के आंचल से निकलकर बच्चे आंगनबाड़ी केंद्रों पर खेलने, सीखने के लिए जाते हैं। जबकि प्राथमिक विद्यालयों में बच्चों को मुख्यतया सीखने की प्रक्रिया में संलग्न होना पड़ता है। कहा कि बच्चों की रुचि शिक्षा ग्रहण करने में हो, इसके लिए...