कोडरमा, जनवरी 24 -- कोडरमा। सेक्रेड हार्ट स्कूल में विविध सांस्कृतिक कार्यक्रमों का आयोजन किया गया। कार्यक्रम के दौरान बच्चों की मनमोहक और रंगारंग प्रस्तुतियों ने उपस्थित लोगों का मन मोह लिया और पूरे विद्यालय परिसर में उत्साह का माहौल बना रहा। इस अवसर पर विद्यालय के प्राचार्य प्रमोद कुमार शर्मा ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों से बच्चों का आत्मविश्वास बढ़ता है और उनमें प्रतिस्पर्धा की भावना का विकास होता है। उप-प्राचार्य प्रवीण कुमार ने भी बच्चों की प्रस्तुतियों की सराहना की। कार्यक्रम में विद्यालय के शिक्षकगण एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। इसके अतिरिक्त काव्या पाण्डेय, पवन प्रताप, शहद तथा नंदिनी एवं समूह द्वारा अलग-अलग सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किए गए, जिनकी सभी ने मुक्तकंठ से प्रशंसा की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीक...