पलामू, जून 22 -- मेदिनीनगर, प्रतिनिधि।शहर थाना क्षेत्र के रेड़मा काशीनगर अर्ध निर्मित बड़का आहार में डूबने से दो नाबालिक की मौत शनिवार के रात में हो गई है। पुलिस के सहयोग से रविवार के करीब 5:00 बजे सुबह में दोनों नाबालिक के शव को आहार से बाहर निकलते हुए मेदिनीनगर एमआरएमसीएच में पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया है। मृतक की पहचान लेस्लीगंज थाना क्षेत्र के किर्तो गांव वर्तमान पता रेड़मा रांची रोड निवासी आनंद दुबे के 06 वर्षीय पुत्र अर्पित दुबे एवं बेलवाटीकर गुरुद्वारा के पीछे निवासी अनुराग तिवारी के 09 वर्षीय पुत्र आरो तिवारी के रूप में की गई है।दोनों आपस में मुशायरा भाई थे।06 वर्षीय अर्पित दुबे का अंतिम संस्कार पैतृक गांव किर्तो में किया गया जबकि 09 वर्षीय पुत्र आरो तिवारी का अंतिम संस्कार बेलवाटिकर स्थित श्मशान घाट पर किया गया...