मधुबनी, अप्रैल 27 -- मधुबनी, नगर संवाददाता। अब जिले में पांच वर्ष तक के उम्र के बच्चों की मौत की पोर्टल पर इंट्री करनी है। सिविल सर्जन ने डॉ. हरेन्द्र कुमार ने हर हाल में पांच वर्ष तक के बच्चों की मृत्यु होने की स्थिति में पोर्टल पर इसकी जानकारी अपलोड करने को कहा है। मातृ-शिशु मृत्यु दर में कमी लाने के लिए मातृ-शिशु की मृत्यु के कारणों को (एमपीसीडीएसआर) मैटरनल पेरिनेटल चाइल्ड डेथ सर्विलांस एंड रिस्पांस वेबसाइट पर अपलोड किया जाता है। ताकि मातृ-शिशु मृत्यु के आंकड़ों में कमी लाई जा सके। इसको लेकर स्वास्थ्य और परिवार कल्याण मंत्रालय भारत सरकार द्वारा विकसित एमपीसीडीएसआर पोर्टल जो 1 नवंबर 2022 से ही जिला में पूर्णत: लागू किया गया है। इस सॉफ्टवेयर के माध्यम से शिशु मृत्यु की समीक्षा से संबंधित आंकड़े को रिकॉर्डिंग, रिपोर्टिंग, विश्लेषण आदि किया ...