गाजियाबाद, दिसम्बर 5 -- गाजियाबाद में प्रतिबंधित कफ सिरप की तस्करी का मामला प्रदेश के राजनीतिक गलियारे में चर्चा का विषय बन चुका है। इसी क्रम में गुरुवार को सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें कफ सिरप तस्करी के मास्टरमाइंड और गाजियाबाद पुलिस के फरार आरोपी शुभम जायसवाल ने खुद को बेकसूर बताते हुए राजनेताओं पर आरोप लगाए हैं। वायरल वीडियो में शुभम जयसवाल ने दावा किया कि सपा मुखिया अखिलेश यादव जिस फेंसेडिल कफ सिरप को बच्चों की मौतों का कारण बता रहे हैं, वह जानकारी गलत है। उसके मुताबिक, फेंसेडिल बच्चों को दिया ही नहीं जाता, बल्कि यह वयस्कों के इस्तेमाल में आने वाला सिरप है। उसने कहा कि बच्चों की मौतें फेंसेडिल से नहीं, बल्कि कोल्डरिफ कफ सिरप से हुई थीं, इसलिए नेताओं को बिना तथ्य जांचे बयानबाजी नहीं करनी चाहिए। शुभम ने खुद को नियमों के दा...