देवघर, मार्च 7 -- मधुपुर,प्रतिनिधि। अनुमंडलीय अस्पताल के सभागार में तीन दिवसीय इंटीग्रेटेड मैनेजमेंट ऑफ नियोनेटल और चाइल्डहुड इलनेसेस, ईआई एमएनसीआई प्रशिक्षण का समापन गुरुवार को हो गया। जिसमें सभी आयुष्मान आरोग्य मंदिर की सीएचओ, शहरी और ग्रामीण क्षेत्र के एएनएम ने भाग लिया । प्रशिक्षण में उपाधीक्षक डॉ. मोहम्मद शाहिद ने बताया कि आईएमएनसीआई एक एकीकृत दृष्टिकोण है। इसका उद्देश्य बच्चों की मृत्यु दर,बीमारी और विकलांगता को कम करना है । 5 वर्ष से कम आयु के बच्चों के स्वास्थ्य वृद्धि और विकास को बढ़ावा देना है। राष्ट्रीय ग्रामीण स्वास्थ्य मिशन के तहत नवजात और बाल स्वास्थ्य पर रणनीति बनाना इस अभियान का मुख्य उद्देश्य है। इसमें बीमार शिशुओं और बच्चों की पोषण, टीकाकरण की स्थिति का आंकलन भी शामिल है। इस दौरान बच्चों के देखभाल के बारे में भी विस्तार ...