सीतापुर, नवम्बर 22 -- सिधौली, संवाददाता। नगर के जीएसएम एजुकेशन एकेडमी में शनिवार को बाल मेला महोत्सव का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में बच्चों को किया गया सम्मानित। महोत्सव में शामिल छात्र-छात्राओं ने उत्कृष्ट प्रदर्शन किया। कार्यक्रम में एकेडमी के प्रबंधक अनूप मिश्र एवं प्रधानाचार्या डॉ. वर्षा मिश्रा ने पहला, दूसरा व तीसरा स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को सम्मानपत्र प्रदान दिया। प्रधानाचार्या ने कहा कि बाल दिवस मात्र एक तिथि नहीं, बल्कि बच्चों के उज्ज्वल भविष्य, उनकी सृजनशीलता और असीम संभावनाओं का उत्सव है। बच्चों की मुस्कान हमारे राष्ट्र का सबसे सुंदर आभूषण है। इस मौके पर शिक्षिका पूनम, वैशाली, रेनू, श्वेता, अदिति, गरिमा आदि मौजूद रही हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...