रिषिकेष, अक्टूबर 7 -- पुष्पा बडेरा सरस्वती विद्या मंदिर इंटर कॉलेज ढालवाला में मंगलवार को सप्तशक्ति संगम कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान छात्र-छात्राओं की माताओं को समाज में नारी की महत्ता, बच्चों में माता द्वारा दिए जाने वाले संस्कार आदि के प्रति जागरूक किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्रांतीय शिशु वाटिका प्रमुख पूनम अनेजा एवं कार्यक्रम अध्यक्षा लीला सेमल्टी ने संयुक्त रूप से किया। पूनम अनेजा ने कहा कि राष्ट्र की उन्नति और विश्व की वर्तमान परिस्थितियों और चुनौतियों के समाधान में मातृ शक्ति की महत्वपूर्ण भूमिका है। समृद्ध भारत के लिए इन मातृ शक्तियों को जाग्रत करना अनिवार्य है। लीला सेमल्टी ने कहा कि कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य नारी की आंतरिक शक्तियों की पहचान और उन्हें विकसित करना, मातृ शक्तियों के व्यक्तित्व निर्माण, राष्ट्रीय भावना ...