मधेपुरा, अप्रैल 9 -- मधेपुरा। शहर के आर आर ग्रीनफील्ड इंटरनेशनल स्कूल के पांचवीं वर्षगांठ पर भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का उद्घाटन पूर्व आईआरएस अधिकारी वैद्यनाथ मेहता, प्रसिद्ध चिकित्सक डॉ. आरके पप्पू, विद्यालय के निदेशक राजेश राजू ने संयुक्त रूप से किया। वर्षगांठ समारोह में स्कूल के छात्र-छात्राओं ने अपनी उत्कृष्ट प्रस्तुतियों से समारोह को यादगार बनाया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि वैद्यनाथ मेहता ने शिक्षा के महत्व पर प्रकाश डाला। उन्होंने कहा कि शिक्षा वह शक्ति है जो किसी भी व्यक्ति के जीवन की दिशा और दशा बदल सकती है। कार्यक्रम में डॉ. आरके पप्पू ने कहा शिक्षा न केवल व्यक्तिगत जीवन के लिए बल्कि समाज के निर्माण का सबसे अहम आधार है। शिक्षित समाज ही समृद्ध और स्वस्थ राष्ट्र का निर्माण कर सकता है। विद्यालय के निदेशक राजेश राजू...