अररिया, मई 7 -- नरपतगंज(अररिया)(ए.सं.)। बिहार की जनता व नेता के झूठे वादों पर आप हमेशा वोट देते आए हैं। वोट लेने के बाद नेता हमेशा से जनता को ठगने का काम कर रही है। इस बार आम जनता अपने बच्चों की पढ़ाई एवं रोजगार के मुद्दे पर वोट करने का संकल्प लें। यह बातें मंगलवार को उच्च विद्यालय मैदान परिसर में जन सुराज के सुप्रीमो प्रशांत किशोर ने कही। उन्होंने कहा कि जिन नेताओं के नाम पर सरकार बनी उन्होंने सिर्फ अपने और अपने परिवार की भलाई करने की सोची है। बिहार के गरीब एवं मजदूर लगातार पलायन कर रहे हैं बिहार में न तो उद्योग धंधे लगे हैं ना ही कोई जनता की सुधि लेने वाला है। उन्होंने राजद के 30 साल के जंगल राज एवं नीतीश बीजेपी सरकार पर तीखा प्रहार करते हुए कहा कि एनडीए की सरकार भी पिछले 20 सालों से लगातार झूठे वादे कर वोट लेकर सरकार बना लेती है। न तो ब...