फर्रुखाबाद कन्नौज, अप्रैल 11 -- शमसाबाद, संवाददाता। मुरैठी के कंपोजिट विद्यालय में कक्षा आठ के बच्चों की विदाई समारोह में भावुक दृश्य दिखायी पड़ा। बच्चों ने सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया। इस दौरान जब कक्षा सात के बच्चों ने बस इतना ही संग था हमारा तुम्हारा गीत प्रस्तुत करते हुए सभी की आंखें नम कर दीं। सुहाना, गीतिका, दीपिका ने कार्यक्रम की पूरी तैयारी की। दीपांशी ने संचालन किया। रोली, नीतू, रीतू, आरजू, प्रिया, करिश्मा ने प्रस्तुति दी। प्रधानाध्यापक विवेक कुमार वर्मा ने बच्चो का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि आगे की पढ़ाई जहां भी बच्चे करें मेहनत के साथ करें जिससे कि उन्हें मुकाम हासिल हो सके। इस दौरान कई अभिभावक भी मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...