बलरामपुर, जुलाई 9 -- बलरामपुर, संवाददाता बुधवार को बाबू हरिकांत स्मारक बाल भारती इंटर कॉलेज में संस्थापक दिवस पर सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम में मेधावी बच्चों को सम्मानित भी किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विद्यालय प्रबंधक डा. देवेश चंद्र श्रीवास्तव व विशिष्ट अतिथि दिलीप श्रीवास्तव थे। विद्यालय प्रबंधक ने कहा कि विद्यालय की स्थापना गरीब एवं जरूरतमंद बच्चों को सस्ती शिक्षा देना है। जिस पर विद्यालय खरा उतरा है। विशिष्ट अतिथि ने कहा कि बाबू हरिकांत शिक्षाविद के साथ-साथ वरिष्ठ अधिवक्ता थे। उनके समाज सेवा के लक्ष्य को विद्यालय हासिल करने का प्रयास कर रहा है। मानवी चौहान, कोमल, अंशिका, रोहित, शुभम, अलीशा आदि छात्र-छात्राओं में सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत किया। इस अवसर पर विद्यालय प्रधानाचार्य रमेश चंद्र त्रिपाठी, मोनि...