रुडकी, नवम्बर 29 -- कस्बा स्थित एंबीशन पब्लिक स्कूल में शनिवार को आत्मनिर्भर भारत विषय पर आधारित भव्य स्किल एग्जीबिशन एवं किड्स फेयर प्रदर्शनी आयोजित की गई। कार्यक्रम में प्ले ग्रुप से लेकर कक्षा 12वीं तक के छात्र-छात्राओं ने भागीदारी कर हिंदी, अंग्रेजी, गणित, विज्ञान, सामाजिक विज्ञान आदि विषयों पर विभिन्न मॉडल प्रस्तुत किए। एंबीशन पब्लिक स्कूल में आत्मनिर्भर भारत विषय पर आधारित कार्यक्रम आयोजित करते हुए स्कूल के छात्र-छात्राओं ने प्रदर्शनी लगाकर ऑपरेशन सिंदूर द्वारा देश के सैनिकों के शौर्य का प्रदर्शन किया। महाभारत में भगवान श्रीकृष्ण द्वारा अर्जुन को गीता का उपदेश देते हुए दिखाया गया। इसके अलावा इंडिया मैप और स्कूल प्रांगण में छात्र-छात्राओं द्वारा स्वयं से निर्मित खाने पीने की चीजों का स्टॉल लगाकर आत्मनिर्भर बनने का संदेश दिया गया। इस ...