रुडकी, मार्च 23 -- इकबालपुर में पुलिस द्वारा रविवार को किरायेदार सत्यापन अभियान चलाया गया। जिसमें गन्ना कोल्हूओं में काम कर रहे मजदूरों और इकबालपुर में किराए पर रह रहे लोगों का सत्यापन किया गया। थानाध्यक्ष अजय सिंह ने बताया कि इकबालपुर क्षेत्र में बाहर से आकर रह रहे लोगों के खिलाफ सत्यापन अभियान चलाया गया। इसमें 20 लोगों का मौके पर ही सत्यापन किया गया, लेकिन पांच लोगों का सत्यापन नहीं होने पर उनके चालान काटे गए। थानाध्यक्ष ने बताया कि यह अभियान सुरक्षा के लिहाज से चलाया गया है। यह अभियान आगे भी जारी रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...