मुंगेर, जुलाई 23 -- जमालपुर। निज प्रतिनिधि कॉलिन्स इंटरनेशनल जमालपुर की ओर से मनाए जा रहे सुपर मॉम संग ग्रीन डे समारोह सप्ताह में जहां बच्चों ने पर्यावरण संरक्षण का संदेश दिया, वहीं सुपर मॉम्स व बच्चे पुरस्कृत हुए। इससे पूर्व पुरस्कार वितरण समारोह का उद्घाटन मुख्य अतिथि पूर्व आईपीएस शिवदीप लांडे एवं विशिष्ट अतिथि डॉ. ममता, विद्यालय प्रधानाचार्य राकेश कुमार सिंह, एडमिनिस्ट्रेटर सूरज जैसवाल, एकेडमी इंचार्ज प्रणव कुमार सहित अन्य ने सामूहिक रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। मौके पर शिवदीप लांडे ने कहा कि बच्चों की प्रथम पाठशाला उनका घर होता है। सुपर मॉम्स वहीं है जो अपने बच्चों को सुसंस्कारवान और अनुशासित बनाने में सफल हो सके। उन्होंने कहा कि बच्चों को कम उम्र से ही पर्यावरण के प्रति जागरूक करना अत्यंत आवश्यक है, ताकि वे एक हरित और स्वस्थ भविष्य...