मुरादाबाद, जून 1 -- बहोरनपुर नरौली स्थित प्रेम शांति इंटर कॉलेज में चल रहे समर कैंप के समापन पर छात्र-छात्राओं ने अनुपयोगी वस्तुओं से उपयोगी वस्तु बनाने का प्रशिक्षण लिया। जल की बर्बादी रोकने के लिए पेड़ों के चारों ओर घेरे बनाए। छात्रों ने योगा कर स्वस्थ रहने के गुण सीखे। रविवार को सरस्वती वंदना, स्वागत गीत के साथ समर कैंप में मेहंदी प्रतियोगिता, नींबू दौड़ योग व्यायाम, पौधों का रखरखाब अनुशासित तथा पूर्ण विद्यालय बेस में आने वाले छात्र तथा व्यसन मुक्ति रैली में भाग लेने वाले छात्रों को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर प्रधानाचार्य विजयपाल सिंह राघव ने कहा कि समर कैंप बच्चों की प्रतिभा निखारने का एक अच्छा माध्यम है। समर कैंप में बच्चे फन के साथ साथ ज्ञान भी अर्जित करते हैं। समर कैंप के समापन पर विद्यालय स्टाफ ने छात्रों को पुरस्...