गुड़गांव, जून 17 -- गुरुग्राम। भोरा कला स्थित ब्रह्माकुमारीज़ के ओम शांति रिट्रीट सेंटर में सोमवार को बच्चों के लिए आयोजित तीन दिवसीय ग्रीष्मकालीन संस्कार शिविर का समापन हुआ। तीन दिन तक चले कार्यक्रम में विशेष रूप से आध्यात्मिक और नैतिक मूल्यों पर जोर दिया गया। जिसमें बच्चों की प्रतिभा निखारने के लिए एक बेहतर मंच देने पर जोर दिया गया। कार्यक्रम के अंतिम सत्र में आईसीएमएई गुरुग्राम के अध्यक्ष निखिल कुमार ने कहा कि बच्चों की प्रतिभा को उभारने के लिए एक प्लेटफार्म की जरूरत है। जहां पर वो अपनी कला को पहचान पाएं। इस प्रकार के अवसर बच्चों में विश्वास पैदा करते हैं। उन्होंने कहा कि ब्रह्माकुमारीज़ संस्थान बच्चों को एक बहुत ही सुंदर मंच प्रदान कर रहा है। जहाँ पर सिर्फ भौतिक नहीं बल्कि आध्यात्मिक उन्नति का भी सुअवसर मिलता है। ओआरसी की वरिष्ठ राजयो...