अयोध्या, दिसम्बर 27 -- भदरसा,संवाददाता। विकास खण्ड मसौधा क्षेत्र के शिवदासपुर गांव में विगत छह साल से भारतीय ग्राम विकास प्रतियोगिता आयोजित की जा रही है। इस बार आयोजित प्रतियोगिता में लगभग 2600 बच्चों ने प्रतिभाग किया। इसमे एक से बारह तक के सभी कक्षाओं के प्रथम,द्वितीय और तृतीय विजेताओं को साइकिल सहित 10-10 बच्चों को अन्य पुरस्कार भी दिए गए। शिवदासपुर गांव में आयोजित इस कार्यक्रम में पहुंचे दर्शननगर मेडिकल कॉलेज के न्यूरो सर्जन डा.विक्रान्त यादव ने कहा कि गांव के बच्चो में छिपी प्रतिभाओं को निखारने के लिए यह प्रतियोगिता बहुत अच्छा तरीका है। इससे डर की भावना खत्म होती है,इस प्रकार के आयोजन होने चाहिए। वहीं एक निजी अस्पताल के वरिष्ठ सर्जन डा. उमेश चौधरी ने कहा कि इस प्रकार कार्यक्रम आयोजित करने से बच्चों के अन्दर छिपा डर बाहर आ जायेगा और बड़...