प्रयागराज, दिसम्बर 15 -- प्रयागराज। महर्षि अरविंद विद्या निकेतन, तिलक नगर अल्लापुर का वार्षिक उत्सव रंगारंग प्रस्तुतियों के साथ संपन्न हुआ। मुख्य अतिथि पूर्व शिक्षक विधायक डॉ. सुरेश त्रिपाठी ने कहा कि विद्यालय बच्चों की प्रतिभा को निखारने के प्रमुख केंद्र होते हैं और इसमें शिक्षक व अभिभावक दोनों की अहम भूमिका होती है। विद्यालय के प्रबंध निदेशक गोविंद श्रीवास्तव ने अतिथियों का स्वागत किया। छात्रों ने नृत्य, लघु नाटिका और संगीतमय अभिनय के माध्यम से मोबाइल के दुष्प्रभाव, वृद्धाश्रम की पीड़ा और कॉलेज लाइफ के सकारात्मक-नकारात्मक पहलुओं को प्रभावशाली ढंग से प्रस्तुत किया। इस अवसर पर डॉ. रीता श्रीवास्तव, वरुण श्रीवास्तव, संतोष शुक्ल आदि मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...