अलीगढ़, जनवरी 21 -- अलीगढ़, वरिष्ठ संवाददाता। आपके अपने समाचार पत्र हिन्दुस्तान की ओर से मंगलवार को बच्चों की प्रतिभा निखारने के लिए हिन्दुस्तान ओलंपियाड की परीक्षा आयोजित की गई। जिसमें 72 परीक्षा केंद्रों पर आठ हजार छात्र छात्राओं ने भाग लिया। परीक्षा को लेकर बच्चों में खासा उत्साह देखा गया। छात्रों ने कहा कि उन्होंने परीक्षा को लेकर खूब तैयारी की। नियमित अखबार पढ़ने के साथ सामान्य ज्ञान व पाठ्यक्रम के प्रश्न घर में हल किए। ओलंपियाड की परीक्षा देकर परीक्षा कक्षों से बाहर निकले छात्रों ने कहा कि प्रश्न पत्र बेहद सरल था। कुछ ने कहा कि कुछ प्रश्न पत्र थोड़ा जटिल थे। शहर के एक निजी स्कूल में अपने बच्चों को ओलंपियाड की परीक्षा में शामिल प्रधानाचार्यों ने कहा कि हिन्दुस्तान समाचार पत्र की यह पहल बेहद सराहनीय है। इससे बच्चों में पढ़ाई के प्रति ...