बगहा, मई 12 -- चनपटिया, नगर संवाददाता। कुमारबाग स्थित राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय में दो दिवसीय शिक्षक-अभिभावक संवाद कार्यक्रम रविवार को संपन्न हुआ। कार्यक्रम संस्थान के सभागार में आयोजित की गई। जिसमें विभिन्न शाखाओं के छात्र-छात्राओं, उनके अभिभावक और संबंधित विभागों के शिक्षकों ने भाग लिया। बैठक के दौरान छात्रों की शैक्षणिक प्रगति, अनुशासन, उपस्थिति, परीक्षा व्यवस्था, हॉस्टल से जुड़ी समस्याएं एवं अन्य महत्वपूर्ण विषयों पर विस्तार से चर्चा की गई। कॉलेज के प्राचार्य डॉ. विजय कुमार गुप्ता ने बताया कि शिक्षक-अभिभावक के बीच हुए संवाद से यह स्पष्ट हुआ कि कॉलेज के सभी प्राध्यापक छात्र-छात्राओं के बारे में काफी सजग हैं। प्राचार्य ने अभिभावकों से सभी पहलुओं पर चर्चा करते हुए कहा कि वे अपने बच्चों की प्रगति और उपस्थिति का भी जायजा लेते रहे। उन्हो...