फरीदाबाद, जनवरी 14 -- पलवल, संवाददाता। गांव बंचारी निवासी 59 वर्षीय राजेंद्र के खिलाफ दर्ज एससी-एसटी एक्ट के मामले में पुलिस द्वारा गिरफतारी के लिए दी गई दबिश की दहशत के कारण बीती रात उसकी मौत हो गई।राजेंद्र की मौत की सूचना मिलते ही सैंकडों ग्रामीण हाईवे की सर्विस रोड पर एकत्रित हो गए और मृतक के शव को वहां रखकर पुलिस प्रशासन और जितेंद्र चंदेलिया के खिलाफ नारेबाजी कर उसकी गिरफतारी की मांग करने लगे। मामले की सूचना मिलते ही डीएसपी साहिल ढिल्लो,मुंडकटी थाना प्रभारी तेजपाल भारी पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच गए। बाद में डीएसपी द्वारा कार्रवाई का आश्वासन दिए जाने के बाद ही ग्रामीण अपने घरों को लौटे। पुलिस ने मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए जिला अस्पताल भेज दिया। मृतक राजेंद्र के पुत्र जितेंद्र ने बताया कि 10 दिसंबर को रात के...