मैनपुरी, नवम्बर 21 -- मैनपुरी। यातायात माह के तहत सड़कों पर लोगों को सुरक्षा का पाठ पढ़ा रही यातायात पुलिस अब स्कूलों में पहुंचने लगी है। शुक्रवार को शहर के रिद्धिमा वर्ल्ड स्कूल में यातायात पुलिस ने सड़क सुरक्षा की पाठशाला का आयोजन किया। यहां बच्चों, अभिभावकों और शिक्षक, शिक्षिकाओं को सड़क सुरक्षा के नियम बताए गए औरआह्वान किया गया कि वे नियम न तोड़े। बाइक पर हेलमेट और कार में सीटबेल्ट लगाकर ही चले। यातायात पुलिस द्वारा बताया गया कि सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन करने का क्या फायदा है। यह भी बताया गया कि जो लोग सड़क सुरक्षा के नियमों का पालन नहीं करते, पुलिस उनके चालान काटती है। उन्हें समाज में अच्छी नजरों से नहीं देखा जाता। इसलिए वाहन चलाते समय अत्यधिक सावधानी बरतें। पैदल यात्रियों को पहले निकलने दें। इस दौरान यातायात प्रभारी सुनील कुमार...