बेगुसराय, मई 3 -- बेगूसराय, हिंदुस्तान प्रतिनिधि। शहर के लोहियानगर स्थित झुग्गी-झोपड़ी बस्ती स्थित 'बच्चों की पाठशाला' में रविवार को आरडीएस डेंटल केयर की ओर से एक दिवसीय दंत स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर का संचालन डॉ. गीता कुमारी द्वारा किया गया, जिसमें बच्चों व उनके अभिभावकों के दांतों की जांच कर नि:शुल्क परामर्श और दवाएं दी गईं। डॉ. गीता ने कहा कि खान-पान में बदलाव, असंतुलित जीवनशैली और पर्यावरणीय असर के कारण आजकल दांतों की समस्याएं तेजी से बढ़ रही हैं। उन्होंने मुंह से दुर्गंध, दांतों में कीड़े, समय से पहले दांत टूटना और छाले जैसी समस्याओं की जानकारी देते हुए लोगों को जागरूक किया। उन्होंने सलाह दी कि बच्चों को रोजाना सुबह और रात ब्रश करने की आदत डालें, स्टिकी फूड, चाइनीज फूड, गुटका, सुपारी व धूम्रपान से परहेज करें और संतुलित...