देहरादून, दिसम्बर 6 -- मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) के सिटी फॉरेस्ट पार्क में निरंतर घूमने के लिए आने वाले पर्यटकों, स्थानीय लोगों की संख्या बढ़ रही है। दून शहर के विभिन्न स्कूलों के बच्चों के लिए भी यह पार्क आकर्षण का केंद्र बन रहा है। एमडीडीए के उपाध्यक्ष बंशीधर तिवारी ने बताया कि सिटी फॉरेस्ट पार्क मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का ड्रीम प्रोजेक्ट है। जो अब पर्यटकों, स्थानीय लोगों के घूमने की पहली पसंद बनता जा रहा है। अधिकारी ने शनिवार को पार्क का निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने प्रस्तावित कार्यों को लेकर अधिकारियों से फीडबेक लिया। उन्होंने पार्क में बड़ी संख्या में घूमने के लिए पहुंचे बच्चों, छात्रों और उनके परिजनों, शिक्षकों से बात की। उनसे पार्क में और ज्यादा सुविधाएं बढ़ाने को लेकर सुझाव मांगे। उन्होंने कहा कि करीब 12.45...