बक्सर, जुलाई 8 -- पेज चार पर फ्लायर ------ प्रवचन अलग-अलग जलाशयों को प्रदूषण मुक्त करने की अपील लालाबाबा आश्रम के परिसर में पलास का पौधरोपण किया फोटो संख्या-27, कैप्सन- मंगलवार को सती घाट पर प्रवचन करते धर्मेंद्र जी महाराज। बक्सर, निज संवाददाता। माखन चोरी का रहस्य है कि माखन कोमल, स्वच्छ और निर्मल होता है। भगवान को निर्मलता और स्चच्छता प्रिय है। भगवान श्रीकृष्ण के मिट्टी खाने का रहस्य है कि पृथ्वी क्षमाशील है। उक्त बातें सती घाट स्थित लालाबाबा आश्रम में चल रहे श्रीमद्भागवत सप्ताह यज्ञ के दौरान आचार्य धर्मेंद्रजी महाराज ने कही। उन्होंने कहा कि भगवान के अन्दर ब्रह्मांड है। इसमें रहनेवाले भक्तों को ब्रजरस, ब्रज के भक्तों के चरण धूलि का पान करा रहे हैं। नलकूबर और मणिग्रीव उद्धार की कथा कहते हुए कहा कि बच्चों की परिवरिश ठीक से नहीं हुई तो वो उ...