रिषिकेष, अक्टूबर 7 -- हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने कहा कि शिक्षा हर बच्चे का अधिकार है। बच्चों की पढ़ाई में किसी प्रकार की बाधा नहीं होनी चाहिए। मंगलवार को पूर्व मुख्यमंत्री एवं हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत डोईवाला स्थित शहीद दुर्गा मल्ल् राजकीय महाविद्यालय में पहुंचे। वहां उन्होंने सांसद निधि से 25 केवीए क्षमता का जनरेटर प्रदान किया। उन्होंने कहा कि यह जनरेटर देने का उद्देश्य यह है कि विद्युत कटौती के दौरान भी छात्रों की पढ़ाई प्रभावित न हो और शिक्षण कार्य निरंतर जारी रहे। महाविद्यालय के प्राचार्य प्रो. डीपी भट्ट ने कहा कि हरिद्वार सांसद का यह योगदान हमारे लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। अब विद्युत कटौती के समय भी शिक्षण कार्य सुचारू रूप से चलेगा। छात्र संघ अध्यक्ष अमित कुमार ने भी सांसद का धन्यवाद करते हुए कहा कि यह पहल छात्र...