नोएडा, जून 30 -- शिक्षा विभाग ने निपुण ऐप को अपग्रेड किया हर हफ्ते पांच छात्रों की पढ़ाई का स्तर परखा जाएगा नोएडा, संवाददाता। परिषदीय स्कूलों में शिक्षा की गुणवत्ता को और बेहतर बनाने के लिए छात्रों का साप्ताहिक मूल्यांकन होगा। इसके लिए शिक्षा विभाग ने निपुण ऐप को अपग्रेड किया है। नई व्यवस्था के तहत हर शिक्षक को अपनी कक्षा के कम से कम पांच बच्चों का हर हफ्ते मूल्यांकन करना अनिवार्य किया गया है। महानिदेशक स्कूल शिक्षा कंचन वर्मा ने इस संबंध में सभी डायट प्राचार्य और बीएसए को दिशा निर्देश दिए हैं। इस मूल्यांकन का उद्देश्य यह जानना है कि बच्चे क्या सीख रहे हैं और वे किन क्षेत्रों में कमजोर हैं। निपुण ऐप में कक्षा 1 से 8 तक के लिए विषयवार प्रश्न बैंक तैयार किया गया है। इसमें बच्चों की समझ, सोचने की क्षमता और सीखने की गति को आंकने वाले प्रश्न श...