प्रयागराज, सितम्बर 11 -- प्रयागराज, संवाददाता। सामाजिक सांस्कृतिक संस्था ऐश्वर्यम की ओर से बुधवार को केपी कम्यूनिटी सभागार में आत्महत्या की रोकथाम में समाज की भूमिका विषय पर संगोष्ठी हुई। शुभारंभ मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति शेखर यादव और अतिथियों ने दीप प्रज्ज्वलित करके किया। न्यायमूर्ति ने कहा कि आत्महत्या का मुख्य कारण जीवन में एकाकीपन और संवादहीनता का बढ़ना है। अपने बच्चों की तुलना किसी दूसरे बच्चे से कभी न कीजिए। यह अपना सौभाग्य मानिए कि समाज में कितने लोग हैं जिनके पास एक बच्चा भी नहीं है। मुख्य वक्ता डॉ. अनुपम अग्रवाल ने कहा कि युवा वर्ग आत्महत्या अधिक कर रहे हैं। इसका मुख्य कारण अकेलापन है। सामाजिक कार्यकर्ता भानू प्रताप सिंह ने कहा कि पहले जीवन में सुविधाएं कम थीं लेकिन लोग सुखी थे। विशिष्ट अतिथि डिप्टी सॉलिसिटर जनरल शिव कुमार पाल सह ज...