पाकुड़, नवम्बर 18 -- पाकुड़। झारखंड शिक्षा परियोजना समग्र शिक्षा, पाकुड़ द्वारा प्रोजेक्ट पहल 2.0 के अंतर्गत आज जिला स्तरीय मुखिया सम्मेलन 2025 का भव्य एवं सफल आयोजन बाजार समिति पाकुड़ में किया गया। इस सम्मेलन का उद्देश्य पंचायत स्तरीय जनप्रतिनिधियों को विद्यालय प्रबंधन, पठन-पाठन की गुणवत्ता, नामांकन वृद्धि, ड्रॉपआउट रोकथाम तथा समुदाय की सहभागिता जैसे महत्वपूर्ण शैक्षिक पहलुओं के प्रति जागरूक एवं सक्षम बनाना था। कार्यक्रम का शुभारंभ उपायुक्त मनीष कुमार, जिला शिक्षा पदाधिकारी अनीता पुरती तथा जिला शिक्षा अधीक्षक नयन कुमार एवं जिला क्रीड़ा पदाधिकारी राहुल कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। उपायुक्त ने कहा कि पंचायत प्रतिनिधि शिक्षा व्यवस्था को मजबूत बनाने में सबसे महत्वपूर्ण कड़ी है। मुखिया अपने क्षेत्र के विद्यालयों के संरक्षक की...