गोड्डा, दिसम्बर 24 -- मेहरमा, एक संवाददाता। मंगलवार को प्रखंड अंतर्गत उत्क्रमित उच्च विद्यालय मधुरा के प्रांगण मेंअभिभावक-शिक्षक बैठक का आयोजन किया गया। जिसकी अध्यक्षता विद्यालय की प्रधानाध्यापिका सरिता कुमारी ने की। मुख्य अतिथि सीआरपी राजीव कुमार सिंह जबकि विशिष्ट अतिथि के रूप में भाजपा जिला उपाध्यक्ष लाल बहादुर सिंह उपस्थित थे। बैठक को संबोधित करते हुए प्रधानाध्यापिका सरिता कुमारी ने अभिभावकों से अपील की कि वे अपने बच्चों को नियमित रूप से विद्यालय भेजें और घर में भी पढ़ाई के प्रति सकारात्मक माहौल बनाएं। कहा कि बच्चों का भविष्य तभी उज्ज्वल होगा जब शिक्षक और अभिभावक मिलकर सामूहिक जिम्मेदारी का निर्वहन करेंगे।कार्यक्रम के दौरान छात्र-छात्राओं द्वारा मनमोहन सांस्कृतिक प्रस्तुति दी गई। उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले बच्चों को पुरस्कार देकर सम्म...