रांची, जून 16 -- रांची, वरीय संवाददाता। योशा और इनफ्लक्स की ओर से रविवार को डोरंडा के पलाश सभागार में सजग विषय पर सेमिनार हुआ। सेमिनार का उद्देश्य बच्चों के बीच जागरुकता के साथ उनकी सुरक्षा, सतर्कता और अधिकारों के प्रति उन्हें संवेदनशील बनाना है। कार्यक्रम में बच्चों के माता-पिता को भी आमंत्रित किया गया था, जिससे बच्चों के जीवन और समाज के प्रति सतर्क होकर सक्रिय भूमिका निभाने के महत्व को रेखांकित किया जा सके। सेमिनार का संदेश था सतर्कता और जवाबदेही के लिए सामूहिक आह्वान। स्वागत भाषण कांग्रेस की यशस्विनी सहाय ने दिया। उन्होंने कहा कि एक मासूम बच्चों की सोच काफी नाजुक होती है। यदि उसे चोट पहुंचती है तो उसकी भरपाई मुश्किल से होती है। असली पीड़ा केवल उस कृत्य से नहीं, बल्कि उसके बाद की चुप्पी से होती है। इस चुप्पी को तोड़ने के लिए इस कार्यक्र...