बिजनौर, सितम्बर 2 -- बिजनौर। समग्र विद्यालय मुबारकपुर तालन में हमारा विद्यालय हमारा स्वाभिमान अभियान के तहत भव्य कार्यक्रम का आयोजन किया गया। विद्यालय परिसर प्रार्थना, गीत-संगीत और बच्चों की देशभक्ति प्रस्तुतियों से गूंज उठा। सोमवार को कार्यक्रम का संचालन एवं मार्गदर्शन आरेंद्र कुमार, जिला संयुक्त मंत्री, राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ बिजनौर ने किया। इस अवसर पर विद्यालय की शिक्षिका अल्फिया अफजाल ने कहा विद्यालय बच्चों के जीवन को आकार देने वाली प्रयोगशाला है। यहा से वे केवल किताबों का ज्ञान ही नहीं, बल्कि अनुशासन, सेवा-भाव और जिम्मेदारी भी सीखते हैं। इस तरह के आयोजन विद्यार्थियों में आत्मविश्वास और समाज व राष्ट्र के प्रति उत्तरदायित्व की भावना को और मजबूत करते हैं। कार्यक्रम की शुरुआत प्रार्थना और राष्ट्रगान से हुई। इसके बाद बच्चों ने स्वागत गी...