इटावा औरैया, जनवरी 14 -- इटावा। ऊसराहार थाना क्षेत्र में फांसी लगाकर आत्महत्या का प्रयास करने वाली एक विवाहिता की इलाज के दौरान छह दिन बाद मौत हो गई। घरेलू कलह से परेशान महिला ने यह कदम उठाया था। आत्महत्या से पहले महिला ने अपने मायके पक्ष को फोन कर बच्चों की देखभाल करने की बात कही थी, जिसके बाद उसने फोन बंद कर लिया। घटना के बाद परिजन उसे अस्पताल ले गए, जहां कई दिन तक चले इलाज के बाद उसकी मौत हो गई। ऊसराहार थाना क्षेत्र के नगला लटे गांव निवासी गोरेलाल की 26 वर्षीय पत्नी प्रिया ने 8 जनवरी को घर के अंदर एक कमरे में फांसी लगाकर जान देने का प्रयास किया। परिजनों ने प्रिया को फंदे से लटके देखा आनन-फानन में नीचे उतारा और इलाज के लिए आगरा के एक निजी अस्पताल लेकर गए। वहां डॉक्टरों ने उसकी हालत गंभीर बताते हुए इलाज शुरू किया। हालत में सुधार न होने प...