लातेहार, दिसम्बर 4 -- लातेहार, संवाददाता। लातेहार जिले के विद्यालयों में मिलने वाला मध्यान्ह भोजन इन दिनों गहरी वित्तीय तंगी से जूझ रहा है। स्थिति ऐसी बन गई है कि बच्चों की थाली से हरी सब्जी लगभग गायब हो गई है। शिक्षकों और ग्राम शिक्षा समितियों के प्रयासों के बावजूद बच्चों को पौष्टिक भोजन उपलब्ध कराने में भारी कठिनाई आ रही है। जिले के विभिन्न स्कूलों के शिक्षकों ने बताया कि वर्तमान वित्तीय वर्ष में मध्यान्ह भोजन मद से अब तक मात्र 46 दिनों का पैसा प्राप्त हुआ है। इसके बाद से भुगतान पूरी तरह बंद है। ऐसे में नियमित रूप से सब्जी, तेल, मसाला और अन्य आवश्यक सामग्री की खरीद संभव नहीं हो पा रही। शिक्षकों के अनुसार, चावल तो गोदाम से मिल जाता है, लेकिन भोजन को संतुलित बनाने के लिए आवश्यक अन्य सामान खरीदने के लिए उन्हें निजी स्तर पर प्रयास करने पड़ ...