औरंगाबाद, जुलाई 31 -- विश्व मानव तस्करी विरोधी दिवस पर रफीगंज आरपीएफ कार्यालय में एक जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस अवसर पर बाल तस्करी को रोकने के लिए सभी विभागों और एजेंसियों के बीच समन्वय पर बल दिया गया। कार्यक्रम में बाल कल्याण समिति, जिला बाल संरक्षण इकाई, रेलवे सुरक्षा बल, जुवेनाइल जस्टिस बोर्ड, दीप ज्योति कल्याण संस्थान, जनप्रतिनिधि और स्कूल शिक्षकों ने हिस्सा लिया। उपस्थित लोगों ने कहा कि बाल तस्करी, बाल विवाह, बाल श्रम और यौन शोषण जैसी समस्याओं से निपटने के लिए सामूहिक कार्रवाई जरूरी है। आरपीएफ इंस्पेक्टर राम सुमेर ने बताया कि रेलवे स्टेशनों पर यात्रियों, कर्मचारियों, दुकानदारों और कुलियों को बाल तस्करी के संकेत पहचानने के लिए जागरूक किया जा रहा है। उन्होंने अपील की कि अगर कोई बच्चा संदिग्ध हालत में या अनजान व्यक्ति के साथ...