रुडकी, जुलाई 17 -- सुभाष गंज मंडल में हरेला पर्व के उपलक्ष्य में मंडल अध्यक्ष के नेतृत्व में पौधारोपण किया गया। जिसमें फलदार, छायादार पौधे रोपे गए। पुरानी तहसील में आयोजित पौधारोपण अभियान के दौरान आम, अमरूद, नीम, शहतूत आदि के पौधे लगाए गए। अवनीश शर्मा ने कहा कि पौधारोपण पर्यावरण को सुरक्षित रखने के साथ-साथ मनुष्य जीवन को भी सुरक्षित करना है। इसलिए हमे अधिक से अधिक पौधारोपण करेंगे तो ऑक्सीजन के मात्रा भरपूर होगी। जिससे हमारा और हमारी आने वाली पीढ़ियों का जीवन सुरक्षित होगा। इसलिए हर व्यक्ति को एक पौधा जरूर लगाना चाहिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...