भदोही, नवम्बर 28 -- ज्ञानपुर, संवाददाता। बच्चों को स्कूल छोड़ने वाले बाइक सवार उनकी जिंदगी संग खिलवाड़ कर रहे हैं। सुबह तीन से चार बच्चों को बाइक पर लटकाए अभिभावक देखे जा सकते हैं। दुर्गागंज त्रिमुहानी, पटेल नगर व लखनो तिराहे पर सुबह बच्चों की दुर्दशा देख हर कोई हैरान रह जाता है। पीठ पर बैग लादे बच्चे एक दूसरे को पकड़कर लटके रहते हैं। ब्रेकर पर बच्चों का नियंत्रण बिगड़ा तो वह गिरकर गंभीर रुप से घायल हो सकते हैं। यातायात माह भी जिले में चला लेकिन ऐसे लोगों के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं हुई जो बच्चों की जिंदगी संग खिलवाड़ करते हैं। इतना ही नहीं बाइक सवार को लोग समझाने का प्रयास किए नहीं कि वह विवाद करने पर उतारु हो जाते हैं। अपने ही बच्चों की जिंदगी संग बाइक सवार खिलवाड़ करते नजर आते हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ ...