बलरामपुर, नवम्बर 15 -- महराजगंज तराई, संवाददाता। गोल्डन फ्यूचर एकेडमी स्कूल के तीन बच्चों का शनिवार को स्कूली बैन छूट गया था। उसी रास्ते से महिला पुलिस कांस्टेबल अपनी स्कूटी से थाने पर ड्यूटी करने जा रही थी। ऐसा देख महिला कांस्टेबल ने उन बच्चों को प्राथमिकता देते हुए उन्हें अपनी स्कूटी से विद्यालय तक पहुंचाया। क्षेत्रीय लोगों ने इस पहल की खूब सराहना की है। बच्चों को अपनी स्कूटी से स्कूल पहुंचाते देखकर लोगों ने इसे अपने कैमरे में भी कैद कर लिया। अभिभावकों ने भी महिला कांस्टेबल का खूब सराहना की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...