लखीमपुरखीरी, अगस्त 2 -- आंगनबाड़ी केन्द्रों पर पंजीकृत सभी बच्चों की ग्रोथ मॉनिटरिंग के लिए वजन व लम्बाई का मापन हर महीने किया जाता है। डीएम दुर्गा शक्ति नागपाल ने बच्चों की वास्तविक लम्बाई व वजन मापने के लिए सभी केन्द्रों पर उपकरण खरीदने का निर्देश दिया। डीएम ने कहा कि जिन केन्द्रों पर उपकरण नहीं हैं या खराब हैं उन केन्द्रों पर ग्राम पंचायतों से उपकरण खरीदे जाएं। लेकिन अब तक उपकरण नहीं खरीदे जा सके हैं। आधे-अधूरे उपकरणों के सहारे वजन व लम्बाई मापी जा रही है। पंचायत राज विभाग अब भी सत्यापन ही कर रहा है। अगर आंकड़ों को देखा जाए तो मितौली ब्लाक में ही सभी केन्द्रों पर उपकरण खरीदे जा चुके हैं। नकहा में करीब 85 प्रतिशत, ईसानगर, बांकेगंज में 65 और निघासन में 75 प्रतिशत उपकरण ही अब तक खरीदे जा सके हैं। बताया जाता है कि कार्यक्रम विभाग ने आंगनबा...