फर्रुखाबाद कन्नौज, दिसम्बर 27 -- कायमगंज। सीपी विद्या निकेतन स्कूल के वार्षिकोत्सव में छोटे-छोटे बच्चों ने अपनी प्रतिभा से समां बांध दिया। सांस्कृतिक कार्यक्रमों की प्रस्तुति देख दर्शक भाव-विभोर हो गए। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि पशुधन मंत्री धर्मपाल सिंह, सांसद मुकेश राजपूत और भाजपा जिलाध्यक्ष फतेहचंद्र वर्मा ने दीप प्रज्वलित कर किया। सरस्वती वंदना के साथ शुरू हुए कार्यक्रम में बच्चों ने एक से बढ़कर एक प्रस्तुतियां दीं। बच्चों द्वारा पेश की गई कव्वाली ने खूब तालियां बटोरीं। महाभारत के युद्ध प्रसंग पर आधारित नाटिका ने दर्शकों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इसके अलावा बच्चों ने सर्कस का सजीव चित्रण कर अपनी कला का लोहा मनवाया। देश के राज्यों की संस्कृति गाथा प्रस्तुत की गई। स्कूल के प्रधानाचार्य आरके बाजपेई ने विद्यालय की वार्षिक प्रगति रिपोर्...