गंगापार, जून 7 -- पर्यावरण सप्ताह के अवसर पर शनिवार को इफको में नर्सरी से कक्षा पांच तक और उसके ऊपर के छात्र-छात्राओं के लिए चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया। जिसका उद्देश्य बच्चों में पर्यावरण के प्रति जागरूकता की नींव रखते हुए उनकी रचनात्मक अभिव्यक्ति के माध्यम से प्रकृति के प्रति उनका लगाव बढ़ाना था। प्रतियोगिता में बच्चों ने पेड़ लगाओ, पृथ्वी बचाओ, स्वच्छ पर्यावरण, हरी-भरी धरती, जल ही जीवन है जैसे विषयों पर अपने अंतर्मन के अनुरूप कागज पर उतरा। इन नन्हे कलाकारों की रचनात्मकता और पर्यावरण के प्रति उनके उत्साह ने सभी का मन मोह लिया। चित्रकला प्रतियोगिता से प्रभावित मुख्य अतिथि इफको फूलपुर के कार्यकारी निदेशक तकनीकी संजय वैश ने कहा कि पर्यावरण की रक्षा के बीज हमें बचपन में ही बोने होंगे। आज के बच्चों की कल्पनाओं में एक स्वच्छ हरित और सु...