पीलीभीत, दिसम्बर 2 -- बीसलपुर। उच्च प्राथमिक विद्यालय गोवल पतिपुरा में दिव्यांग बच्चों की हुई ब्लॉक स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिताओ में 50 मीटर दौड़ में छात्र संजीव विजेता रहे। प्रतियोगिताओं का शुभारंभ खंड शिक्षा अधिकारी डॉ हर्षित शर्मा ने किया। गांव गोबल पतीपुरा के उच्च प्राथमिक विद्यालय में प्रतियोगिताएं क्रीड़ा प्रभारी मुईन अहमद खां की देखरेख में सम्पन्न हुई। प्राथमिक स्तर बालक वर्ग कुर्सी दौड़ में संजीव प्रथम व आशिक हुसैन ने द्धितीय स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग में उम्मे हबीबा ने प्रथम व आराध्या ने द्धितीय स्थान प्राप्त किया। उच्च प्राथमिक स्तर में शोभित ने प्रथम तथा अजय कुमार ने द्धितीय स्थान प्राप्त किया तथा 50 मीटर दौड़ में संजीव प्रथम व आशिक अली ने द्धितीय स्थान प्राप्त किया। बालिका वर्ग में कंचन ने प्रथम व अनामिका ने द्धितीय स्थान प्रा...