धनबाद, जून 26 -- धनबाद। जिला शिक्षा पदाधिकारी अभिषेक झा ने बुधवार को दो स्कूलों का निरीक्षण किया। दोनों स्कूल को सीएम स्कूल ऑफ एक्सीलेंस बनाने का प्रस्ताव है। डीईओ सबसे पहले नवागढ़ पहुंचे। नौवीं और दसवीं की मासिक परीक्षा का परिणाम जारी नहीं हुआ है। स्कूल में बच्चों की कम उपस्थिति रही। इस मामले में शिक्षकों को शोकॉज किया जाएगा। कैंपस में विभिन्न सुविधाओं को देखा। कमियों पर आवश्यक निर्देश दिया। फिर बलियापुर के उत्क्रमित उच्च विद्यालय करमाटांड़ भी गए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...