उरई, अप्रैल 28 -- उरई। बच्चों की कम उपस्थिति और शैक्षिक गुणवत्ता तथा तमाम अनियमितताओं पर कदौरा ब्लाक की दो प्रधानाध्यापकों को बीएसए चंद्र प्रकाश ने तत्काल प्रभाव से सस्पेंड किया है। अभी तक तीन प्रधानाध्यापकों के सस्पेंड किए जाने के बाद से लापरवाह शिक्षकों में हड़कंप मचा हुआ है। कदौरा ब्लाक के कन्या प्राथमिक विद्यालय चतेला में बीएसए चंद्रप्रकाश ने 21 अप्रैल को निरीक्षण किया था। जिसमें नामांकन 133 के सापेक्ष मात्र 15 बच्चे ही मौके पर उपस्थित मिले थे। सत्र प्रारंभ होने के समय न्यून छात्र उपस्थिति, स्कूल चलो अभियान रैली न निकालने व अभिभावकों से संपर्क नहीं किया गया था। नए छात्र छात्राओं की नामांकन संख्या भी शून्य थी। शैक्षणिक व्यवस्था खराब होने के संबंध में जांच में विद्यालय में शिक्षक संदर्शिका आधारित शिक्षण कार्य नहीं कराया गया था और ना शिक...