रुद्रपुर, मई 3 -- रुद्रपुर, संवाददाता। विवाद में बेवजह बच्चों की ओर फायरिंग करने के दो आरोपियों को पुलिस ने शुक्रवार देर रात रम्पुरा क्षेत्र से गिरफ्तार कर लिया है। घटना के दौरान दोनों आरोपियों ने एक-एक राउंड फायरिंग की थी। पुलिस ने दोनों आरोपियों को कोर्ट में पेश किया, जहां से उन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया है। पुलिस के मुताबिक, रम्पुरा वार्ड 22 निवासी राकेश पुत्र बनवारी लाल ने पुलिस को दी तहरीर में बताया कि उनके मोहल्ले में अर्जुन पुत्र हरिशंकर और दीपक पुत्र ऊदल का घर है। 28 अप्रैल की शाम उनकी गली के पास अर्जुन और दीपक आपस में गाली-गलौज कर लड़ाई-झगड़ा कर रहे थे। उनकी पत्नी आरती ने दोनों को समझाने का प्रयास किया। आरोप है कि इस पर दोनों पत्नी से गाली-गलौज करने लगे। दोनों ने जान से मारने की नीयत से उनकी पत्नी और पास में सड़क पर...