बुलंदशहर, नवम्बर 1 -- बेसिक स्कूलों में बच्चों की ऑनलाइन उपस्थिति को लेकर उत्तर प्रदेशीय प्राथमिक सम्बद्ध अखिल भारतीय प्राथमिक शिक्षक संघ नई दिल्ली द्वारा शनिवार को बीएसए कार्यालय पर प्रदर्शन किया और मांगों को लेकर एक ज्ञापन डीएम कार्यालय में प्रदेश के बेसिक शिक्षामंत्री के नाम सौंपा है। संघ ने कहा कि जल्द इस आदेश को निरस्त नहीं किया गया तो शिक्षक उग्र धरना करेंगे। कई ब्लॉकों के शिक्षक प्रदर्शन में पहुंचे और उन्होंने इसे बेसिक शिक्षा के खिलाफ बताया। प्रदर्शन में प्रांतीय उपाध्यक्ष सुरेंद्र यादव व जिलाध्यक्ष देवेंद्र कुमार शर्मा ने कहा कि परिषदीय स्कूलों में शिक्षक व छात्र-छात्राओं की ऑनलाइन उपस्थिति के निर्देश दिए गए थे। जिसके कम में प्रदेश के शिक्षकों में कठिनाइयों एवं समस्याओं को संगठन के माध्यम से विभाग व शासन को अवगत कराया था और शासन ...