लातेहार, अप्रैल 7 -- लातेहार सावंददाता। पिछड़ा जिला लातेहार में शिक्षा विभाग की स्थिति दिन-ब-दिन बत्तर होते जा रही है। बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा देने के उदेश्य से मुख्यमंत्री उत्कृष्ट विद्यालय की स्थापना की गयी, जिला में चार स्कूलों का चयन भी किया गया। सरकार का तर्क था कि गरीब बच्चों को भी निजी स्कूल के जैसा शिक्षा मिलेगा। लेकिन सरकार की सोच और सपना लातेहार में विभागीय लापरवाही के कारण चूर होता नजर आ रहा है। विभाग के द्वारा आदेश निर्गत किया गया कि 3 अप्रैल से नया सेशन चालू करना है। छह अप्रैल बीत गया लेकिन अबतक नामांकन सूची ही जारी नहीं की गई। मेधावी सूची में कौन है कौन बाहर हुआ इसकी कोई जानकारी भी नहीं है। अपना भविष्य अधर में फंसता देख कई मेधावी बच्चों दूसरे स्कूलों का रुख करने लगे हैं। वही कई ऐसे बच्चों का नामांकन उत्कृष्ट विद्यालय म...